पुणे में एक शोरूम में लगी आग, सात ई-बाइक जलकर खाक
पुणे (महाराष्ट्र), 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक शोरूम में आग लगने से कम से कम सात ई-बाइक जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना मार्केट यार्ड के गंगाधाम क्षेत्र के पास स्थित दुकान में सोमवार शाम हुई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ई-बाइक को चार्ज पर लगाया गया था, संभवत: अधिक चार्ज होने पर उसमें शार्ट-सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। हालांकि, आग लगने के उचित कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सात ई-बाइक जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें रात करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।’’
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…