Home देश-दुनिया जम्मू से 4898 श्रद्धालुओं का एक और दल अमरनाथ रवाना

जम्मू से 4898 श्रद्धालुओं का एक और दल अमरनाथ रवाना

जम्मू, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से मंगलवार सुबह करीब चार बजे 4898 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ पहलगाम तथा बालटाल के लिए रवाना हो गया। यह जत्था छोटे- बड़े कुल 159 वाहनों से रवाना हुआ। इस जत्थे में 3416 पुरुष, 1278 महिलाएं, 23 बच्चे, 117 साधु, 57 साध्वी शामिल हैं। अब तक इस शिविर से 1,20,552 श्रद्धालु अमरनाथ रवाना हो चुके हैं। पिछले दो दिनों में 35 हजार से भी ज्यादा शिवभक्तों ने पवित्र शिवलिंगम के दर्शन किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…