अतीत में मिली असफलताओं से पार पाना मुश्किल था: अनासतासिया
पेरिस, 11 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। तमारा जिदांसेक को हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीं रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने कहा है कि अतीत में कई बार वह फाइनल में पहुंचने के करीब थी, लेकिन उन्हें असफलता मिली थी और उससे उबर पाना उनके लिए मुश्किल था। अनासतासिया ने सेमीफाइनल में तमारा को 7-5, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वह 2015 के बाद रूस की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने फाइनल में प्रवेश किया है। अनासतासिया ने कहा, मुझे काफी संदेह था क्योंकि मैं शीर्ष खिलाड़ियों को हरा सकती थी। कई बार सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब थी लेकिन ऐसा कर नहीं सकी थी। नतीजों के मामलों में यह काफी उतार-चढ़ाव भरा था। उन्होंने कहा, इससे पार पाना मुश्किल था। लेकिन अब मैं फाइनल में पहुंची हूं। मुझे लगता है कि मेरे से काफी उम्मीदें हैं लेकिन पिछले वर्षो में मुझे कई चीजों से पार पाना पड़ा है। अनासतासिया ने कहा, यहां पहुंचने के लिए लंबा सफर तय किया जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए। यह काफी कठिन था, मैंने नहीं सोचा था कि मैं इस साल फाइनल तक पहुंच पाऊंगी। मुझे लगता है कि आप ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं लगा सकते हैं। मैं बस यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहती थी।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…