रिलायंस इंफ्रा को 1,325 करोड़ रुपये के शेयर, वारंट जारी करेगी रिलायंस पावर
दिल्ली, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने रविवार को अपनी प्रवर्तक कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कोकुल 1,325 करोड़ रुपये के 59.5 करोड़ इक्विटी शेयर और 73 करोड़ वारंट जारी करने के प्रस्ताव को की मंजूरी दी। रिलायंस पावर ने रविवार को शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने सूचीबद्ध कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर 59.5 करोड़ इक्विटी शेयरों और 73 करोड़ तक की संख्या वारंट तरजीही आधार पर जारी किए जाने को मंजूरी दी।
शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार इससे रिलायंस पावर के कर्ज में 1,325 करोड़ रुपये की कमी आएगी। रिलाइंस पावर का वर्ष 2021-22 में कुल ऋण 3,200 करोड़ रुपये घट जाएगा। नए शेयर जारी होने के बाद रिलायंस पावर में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य प्रवर्तकों का हिस्सा 25 प्रतिशत और वारंट को शेयर में परिवर्तित किए जाने के बाद उनकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…