Home देश-दुनिया साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रहेगी रद्द

साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रहेगी रद्द

पटना, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। बिहार से आसनसोल और टाटानगर के रास्ते छत्तीसगढ़ के दुर्ग को जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस अगले आठ दिनों यानी 22 से 29 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गयी है। इसकी वजह रायगढ़ और झरसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन को जोड़ने का काम शुरू होना है। इससे टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली हावड़ा मुंबई और ओडीशा मार्ग की 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इस रूट पर जिन प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर, पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 22 सितंबर से 01 अक्टूबर, टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर, शालीमार-कुर्ला 21 से 28 सितंबर तक शामिल हैं। इन ट्रेनों के अलावा हावड़ा से मुंबई और पुणे जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया जाएगा। ट्रेन रद्द होने के बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन टिकट बुक कर चुके यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। ऐसे में बिहार से टाटानगर और दुर्ग का सफर करने वाले मुसाफिर यात्रा के पहले रूट जरूर चेक कर लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…