Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिकी सदन में 2002 के इराक युद्ध मंजूरी को रद्द करने की संभावना

अमेरिकी सदन में 2002 के इराक युद्ध मंजूरी को रद्द करने की संभावना

वाशिंगटन, 17 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के समर्थन के साथ डेमोक्रेटिक की अगुवाई में सदन के इराक में सेना के इस्तेमाल के लिए 2002 की मंजूरी को रद्द करने वाले विधेयक को पारित करने की संभावना है। सीनेट के बहुसंख्यक नेता चक शुमर ने कहा कि वह इस साल सीनेट में इस कानून को लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इराक युद्ध को खत्म हुए करीब एक दशक हो चुका है। 2002 में दी गई इस मंजूरी की 2021 में कोई आवश्यकता नहीं है।’’ व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि वह सदन के विधेयक का समर्थन करता है और उसने कहा कि अभी चल रही कोई भी सैन्य गतिविधि 2002 की इस मंजूरी पर निर्भर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…