Home खेल वाराणसी के गौरव मौर्या ने आईटीबीपी की तरफ से जीता स्वर्ण पदक
खेल - September 26, 2022

वाराणसी के गौरव मौर्या ने आईटीबीपी की तरफ से जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 25 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वाराणसी के कराटे खिलाड़ी गौरव मोर्या ने यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित सातवें अखिल भारतीय पुलिस गेम जूडो क्लस्टर-2022 में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा 19 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में गौरव मौर्या ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तरफ से टीम कुमाइट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। आईटीबीपी टीम ने सेमीफाइनल में असम राइफल्स को तथा फाइनल में केरला पुलिस को हराया।

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के आखिरी दिन सीआईएसएफ और सीबीआई के डीजी द्वारा विजेता खिलाड़ी को पदक दिया गया और खेल का समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि कराटे खेल को जूडो क्लस्टर में पहली बार शामिल किया गया है। इसी के साथ 2023 में होने वाले इंडिया पुलिस गेम्स की मेजबानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…