Home खेल कोपा अमेरिका: पेरू को 4.0 से हराकर ब्राजील शीर्ष पर
खेल - June 18, 2021

कोपा अमेरिका: पेरू को 4.0 से हराकर ब्राजील शीर्ष पर

साओ पाउलो, 18 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अपनी आधी टीम बदलने के बावजूद ब्राजील ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोपा अमेरिका फुटबॉल के मैच में पेरू को 4.0 से हरा दिया।

यह मेजबान टीम की लगातार नौवीं जीत थी जिससे उसने खुद को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार साबित कर दिया है।

डिफेंडर एलेक्स सैंड्रो, नेमार, मिडफील्डर एवर्टर रिबेइरो और स्ट्राइकर रिचर्लिसन ने एक एक गोल किया।

इस जीत के बाद ब्राजील ग्रुप बी में छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि कोलंबिया उससे दो अंक पीछे है जिसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रॉ खेला।

कोच टिटे के वादे के अनुसार ब्राजील इस टूर्नामेंट को अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप की तैयारी का जरिया मान रहा है। इस मैच में उन छह खिलाड़ियों को जगह दी गई जो वेनेजुएला के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे। ब्राजील ने वह मैच 3.0 से जीता था।

ब्राजील ने टिटे के कोच रहते 42 मैच जीते, 10 ड्रॉ किये और सिर्फ चार गंवाये हैं।

अब उसे बुधवार को कोलंबिया से खेलना है।हर समूह से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…