Home खेल कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना अनुशासनात्मक कारणों से विश्व कप से बाहर
खेल - November 30, 2022

कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना अनुशासनात्मक कारणों से विश्व कप से बाहर

अल रेयान (कतर), 30 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कैमरून के गोलकीपर आंद्रे ओनाना को कोच रिगोबर्ट सोंग के साथ हुए मतभेद के बाद अनुशासनात्मक कारणों से फीफा विश्व कप से स्वदेश भेज दिया गया।

कैमरून फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इंटर मिलान के गोलकीपर को टीम से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया और यह निलंबन कतर में पूरे टूर्नामेंट के दौरान जारी रहेगा।

महासंघ ने कहा कि उसने ओनाना की मिलान के लिये उड़ान का इंतजाम कर दिया है।

ओनाना को मंगलवार को दोहा में हवाईअड्डे पर देखा गया।

ओनाना ने भी एक बयान जारी कर कोच सोंग के साथ टीम की रणनीति को लेकर अपने मतभेद का जिक्र किया जिसके कारण उन्हें सोमवार को सर्बिया के साथ 3-3 ड्रा रहे मैच में नहीं खिलाया गया था।

ओनाना ने कहा कि उन्होंने विश्व कप में बने रहने के लिये इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन दूसरे पक्ष ने इसकी इच्छा नहीं दिखायी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…