Home खेल पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में भारत ने जीते छह स्वर्ण
खेल - December 6, 2022

पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में भारत ने जीते छह स्वर्ण

लिमा (पेरू), 05 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुवाई में भारत ने पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में छह स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर अपना अभियान समाप्त किया। कदम ने पुरुष एसएल4 श्रेणी के फाइनल में सिंगापुर के ची ह्योंग एंग को 21-14, 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि नेहल गुप्ता ने पुरुष एसएल3 फाइनल में फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को 21-16, 21-14 से मात दी। कदम ने जीत के बाद कहा,“ मैं परिणाम से वास्तव में खुश हूं। मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं। मेरा साल अच्छा रहा है और मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी इसी तरह की निरंतरता बनी रहेगी। महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने जहां मेजबान पेरू की गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6, 21-13 से हराया, वहीं मनदीप ने यूक्रेन की ओक्साना कोजिना को 21-11, 21-11 से मात दी। नेहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी ने रेनजो डिकेज बांस मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डी विनेता की पेरू जोड़ी को 21-16 21-13 से हराकर सोना जीता। दूसरी ओर, पारुल परमार और वैशाली नीलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने पेरू की केली एडिथ एरी एस्क्लांते और मनदीप को 21-17 21-19 से हराया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…