Home व्यापार शेयर बाजार में लौटी तेजी
व्यापार - January 18, 2023

शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई, 17 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकम्युनिकेशंस, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज तेजी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 562.75 अंकों की तेजी लेकर 60655.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 158.45 अक बढ़कर 18053.30 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों में जहां तेजी रही वहीं छोटी और मझौली कंपनियाें में गिरावट दर्ज की गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.06 प्रतिशत टूटकर 25071.46 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत उतरकर 28792.83 अंक पर रहा।
बीएसई में हेल्थकेयर 0.09 प्रतिशत और सीडी 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही जिसमें टेलीकम्युनिकेशंस 1.48 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 1.61 प्रतिशत, पावर 1.42 प्रतिशत, रियल्टी 1.10 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.08 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.15 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
बीएसई में कुल 3644 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1708 बढ़त में और 1791 गिरावट में रही जबकि 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई 1.23 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे…