Home व्यापार सोना 130 रुपये टूटा, चांदी में 232 रुपये की गिरावट
व्यापार - January 18, 2023

सोना 130 रुपये टूटा, चांदी में 232 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली, 17 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ 56,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 232 रुपये के नुकसान के साथ 69,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 130 रुपये की गिरावट के साथ 56,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।’’

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,911 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी गिरावट के साथ 24.03 डॉलर प्रति औंस पर थी।

विश्लेषक ने कहा कि मंगलवार को एशियाई कारोबार के दौरान कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में गिरावट रही क्योंकि हालिया तेजी के बाद वायदा कारोबारियों ने मुनाफावसूली की।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बुधवार को जापान की नीतिगत बैठक के ऊपर सबकी निगाह रहेगी। वहां के केन्द्रीय बैंक ने दिसंबर की बैठक के दौरान नीतिगत दर को लेकर अप्रत्याशित रूप से आक्रामक रुख दिखाया था।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…