Home खेल न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला
खेल - June 23, 2021

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला

साउथम्पटन, 23 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा,’’ हमें रिपोर्ट मिली है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए। हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया।’’

इसमें कहा गया,’’ हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे।’’

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने अपशब्द कहे। यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है।

रिपोर्ट में कहा गया,’’ मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए। कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की।’’

समझा जाता है कि कीवी खिलाड़ी रोस टेलर को अपशब्द कहे गए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हालांकि कहा कि किसी कीवी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं है।

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,’’ मैं पहली बार यह सुन रहा हूं। मैदान पर मैच खेलभावना के साथ खेला जाता है। मैदान के बाहर क्या होता है, उसकी हमें जानकारी नहीं है।’’

इससे पहले जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले दर्शकों को बाहर कर दिया गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…