Home देश-दुनिया विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 27 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लोकसभा में अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने एक बार स्थगन के बाद चार बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्ष के सदस्य हाथों तख़्तियाँ लेकर आसन के समक्ष आकार नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी की मांग को लेकर जमकर नारेबाज़ी की।
पीठासीन अधिकारी ने हंगामे के बीच ज़रूरी काग़ज़ात पटल पर रखवाए गए और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए आसान की ओर बढ़े। अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन को गरिमापूर्ण ढंग से चलाना चाहते है और तत्काल सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित कर दी।
सदन में विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर आये थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ से आसन की ओर कुछ कागज फेंके गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…