जेपी एसोसिएट्स ने 3,961 करोड़ रुपये की कर्ज भुगतान चूक की
नई दिल्ली, 07 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। आर्थिक संकट में फंसे जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) ने 3,961 करोड़ रुपये मूल्य के कर्ज भुगतान में चूक की है।
जेएएल ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि उसने गत 31 मई को 1,600 करोड़ रुपये के मूल कर्ज और 2,361 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक कर दी। ये कर्ज कई बैंकों से संबंधित हैं।
कंपनी ने कहा, ‘कंपनी की ब्याज समेत कुल उधारी 29,429 करोड़ रुपये है जिसमें से सिर्फ 3,961 करोड़ रुपये ही 31 मई, 2023 को बकाया था।’
जेएएल ने कहा कि वह उधारियों का बोझ कम करने के लिए कदम उठाती रही है। कंपनी के मुताबिक, कर्ज पुनर्गठन योजना लागू होने के बाद समूची उधारी ही लगभग शून्य हो जाएगी।
कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक ने सितंबर, 2018 में जेपी समूह की इस कंपनी के खिलाफ दिवाला समाधान आवेदन दाखिल किया था। बाद में भारतीय स्टेट बैंक ने भी 6,893.15 करोड़ रुपये की कुल चूक का दावा करते हुए एनसीएलटी में अपील कर दी।
भारतीय संस्कृति और विज्ञान साथ-साथ चल सकते हैं : राजनाथ
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा…