Home अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेज 2023 के लिए पांच भारतीय स्कूल चयनित

वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेज 2023 के लिए पांच भारतीय स्कूल चयनित

लंदन, 15 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र स्थित पांच विद्यालयों को बृहस्पतिवार को दूसरे वार्षिक ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेज’ के लिए विभिन्न श्रेणियों में 10 शीर्ष चयनित नामों की सूची में शामिल किया गया।

समाज की प्रगति में अपार योगदान देने को लेकर विश्व के विद्यालयों को सम्मानित करने के लिए ब्रिटेन में इस पुरस्कार का आयोजन किया जाता है।

इस साल शामिल किये गये भारतीय विद्यालय दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र से हैं।

पुरस्कार के तहत 2,50,000 अमेरिकी डॉलर दिया जाता है, जो पांच विजेताओं में समान रूप से साझा किया जाता है।

टी-4 एजुकेशन एंड वल्ड्र्स बेस्ट स्कूल प्राइजेज के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, ”विश्व भर के स्कूल इन भारतीय संस्थानों से उनके द्वारा विकसित संस्कृति सीखेंगे। ”

भारतीय विद्यालयों में नगर निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय, एफ ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी-प्रथम भी शामिल है। इसका चयन समुदाय समन्वय श्रेणी में किया गया है।

इसी श्रेणी में मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल का चयन किया गया है।

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद स्थित इंटरनेशनल स्कूल का चयन नवोन्मेष श्रेणी में किया गया है।

महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित स्नेहालय इंग्लिश मेडियम स्कूल का चयन प्रतिकूल स्थिति से निपटने की श्रेणी में किया गया है।

शिंदेवाडी मुंबई पब्लिक स्कूल (आकांक्षा फाउंडेशन)का चयन स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने की श्रेणी में किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे…