Home अंतरराष्ट्रीय यमन में विस्थापितों के शिविर में आग लगने से 11 घर जले

यमन में विस्थापितों के शिविर में आग लगने से 11 घर जले

सना, 29 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पश्चिमी यमन में विस्थापित लोगों के एक शिविर में बुधवार को आग लग जाने से 11 घर जलकर नष्ट हो गए।
अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी है।
हौथी अधिकारी के अनुसार, आग होदेइदा प्रांत के अल-कनाविस जिले में ईद उल-अज़हा उत्सव पर जश्न मनाने के दौरान की गई आतिशबाजी के कारण लगी। आग से फर्नीचर, भोजन और पशुधन जल गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
अधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने इन परिवारों के लिए नए आवास सुरक्षित करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हस्तक्षेप की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित किया। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, संघर्ष के कारण 45 लाख यमनियों या 14 प्रतिशत आबादी को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
विस्थापितों में से लगभग 66 प्रतिशत लोग खतरनाक स्थानों पर रहते हैं, जहां व्यापक खाद्य असुरक्षा और बुनियादी सेवाओं की कमी है।
उल्लेखनीय है कि यमन 2014 के अंत से गृह युद्ध में फंस हुआ है और देश भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी

ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…