Home अंतरराष्ट्रीय सऊदी अरब में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

सऊदी अरब में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

वाशिंगटन, 29 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सऊदी अरब के लाल सागर बंदरगाह शहर जेद्दा में बुधवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के विदेश विभाग ने घटना की पुष्टि की है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर ने विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘हम आज सऊदी अरब के जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि कर सकते हैं। इसमें दो लोगों की मौत हो गयी। मारे गए लोगों में वाणिज्य दूतावास के स्थानीय सुरक्षा गार्ड बल का एक सदस्य एवं हमलावर व्यक्ति शामिल है , जो सऊदी सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं क्योंकि वे घटना की जांच कर रहे हैं। वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया गया और हमले में किसी भी अमेरिकी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी

ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…