Home देश-दुनिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद किशन दुबे की मां को सम्मानित किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद किशन दुबे की मां को सम्मानित किया

रांची, 01 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। जम्मू-कश्मीर में अपने कर्तव्य के दौरान प्राणों का बलिदान देनेवाले बीएसएफ के जवान किशन दुबे को आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में पुलिस मेडल फॉर मेडल-पीएमजी मरणोपरांत प्रदान किया। झारखंड के हजारीबाग जिला के मेरु कैंप बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर एंड स्कूल में शहीद किशन दुबे की मां जगमाया देवी ने यह सम्मान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के मेडल की घोषणा की थी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नवगांव सेक्टर में एफडीएल पोस्ट पर तैनात किशन दुबे को शाम के वक्त पाकिस्तान के पीओके-2 से एसएसजी कमांडों ने स्नाइपर शॉट से हमला कर दिया था। इस दौरान किशन दुबे शहीद हो गये थे। सम्मान समारोह में सबसे पहला नाम शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी का था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…