Home देश-दुनिया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि 15 फरवरी

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि 15 फरवरी

भोपाल, 14 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले का कार्य गुरुवार को समाप्त हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकनपत्र दाखिले का कार्य आठ फरवरी को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हुआ है, हालाकि आज तक एक भी नामांकनपत्र पेश नहीं हुआ है। गुरुवार 15 फरवरी को नामांकनपत्र दाखिले का कार्य संपन्न होने के बाद अगले दिन 16 फरवरी को नामांकनपत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गयी है। आवश्यक हुआ तो मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक कराया जाएगा और मतगणना भी उसी दिन शाम को होगी।
इस बीच राज्य में सत्तारुढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज चार प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन को लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश से प्रत्याशी बनाया है। उज्जैन के संत समुदाय से आने वाले उमेशनाथ महाराज नए चेहरे के रूप में सामने आए हैं। इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया और पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की ओर से बुधवार को सुबह तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है। एक अन्य सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के विजयी होने की संभावना है। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं।
मध्यप्रदेश से भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल 02 अप्रैल को पूरा कर लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…