Home देश-दुनिया वैष्णव को ओडिशा, मुरुगन को मध्यप्रदेश से मिला राज्यसभा का टिकट

वैष्णव को ओडिशा, मुरुगन को मध्यप्रदेश से मिला राज्यसभा का टिकट

नई दिल्ली, 14 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं श्री एल मुरुगन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा का टिकट दिया है और इस प्रकार से इनके लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नगण्य हो गयी है।
भाजपा ने मध्यप्रदेश और ओडिशा से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए आज पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें इन दोनों केन्द्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को स्वीकृति प्रदान की है।
भाजपा ने मध्यप्रदेश से श्री एल मुरुगन को दोबारा टिकट दिया है जबकि अन्य तीन उम्मीदवार नये हैं। श्री उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को टिकट दिया गया है जबकि ओडिशा से श्री अश्विनी वैष्णव को उतारा गया है।
बताया गया था कि श्री वैष्णव को पार्टी ने ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के संकेत दिये थे और श्री वैष्णव ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। इसी प्रकार से श्री मुरुगन को तमिलनाडु में उतारने के संकेत थे। हालांकि इन दोनों नेताओं को चुनावी प्रबंधन में अहम भूमिका दी जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…