सरकार जलवायु परिवर्तन के कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति सचेत है: शिवराज
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार जलवायु परिवर्तन के कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति सचेत है और जलवायु अनुकूल 100 से अधिक उच्च उपज वाले बीजों का प्रबंध कर रही है।
श्री चौहान ने प्रश्न काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पुरषोत्तम रूपाला के प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों एवं उनके निवारण पर निरंतर शोध कर रहा है और उसकी अनुशंसा पर सरकार समुचित कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर आम की फसलों पर न पड़े, सरकार इसके भी इंतजाम कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, सरकार की इसी नीति के तहत उर्वरकों के दाम बढ़ने नहीं दिये जा रहे हैं, उवर्रक सब्सिडी के लिये सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध कराती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करा रही है और किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान चार प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
श्री चौहान ने जनता दल (यू) के कौशलेन्द्र कुमार के प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ने कोसी परियोजना को मंजूरी दी है, जिससे लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ भी बिहार को मिल रहा है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया के प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसानों की आय बढ़ाना, उत्पादन कम करना और फसलों के नुकसान पर उसकी भरपाई करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार की सकारात्मक सोच के कारण किसानों की आय निरंतर बढ़ रही है।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…