गाज़ा में जारी इज़राइली हवाई हमलों में कम से कम 49 की मौत
गाजा, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। गाज़ा में इज़राइली हवाई हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है। हमले बीती रात से लेकर आज सुबह तक जारी रहे। शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, मृतकों में 12 लोग फ़िलिस्तीन स्टेडियम के पास शरण ले रहे थे और आठ लोग अपार्टमेंट इमारतों में मारे गए। 20 से अधिक शव नासिर अस्पताल लाए गए हैं।
हिंसा बढ़ने के बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर युद्धविराम समझौता हो सकता है। इस बीच, इज़राइल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर वाशिंगटन में वार्ता के लिए पहुंचने वाले हैं। लगातार 21वें महीने में प्रवेश कर चुका यह संघर्ष गाज़ा के मानवीय संकट को और गहरा कर रहा है। अक्टूबर 2023 के हमास हमले के बाद से अब भी लगभग 50 बंधक उसके कब्जे में हैं।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस
-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…








