कोलकाता के बीबीडी बाग स्थित गोदामों में लगी भीषण आग
कोलकाता, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोलकाता के बीबीडी बाग की एक पुरानी इमारत में स्थित गोदामों में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्ट्रैंड रोड स्थित एक इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर स्थित गोदामों में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी। घटनास्थल पर दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। गोदामों में रबर रखा था।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह भीषण आग है और गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है। हमारे अधिकारी इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…