Home देश-दुनिया कोलकाता के बीबीडी बाग स्थित गोदामों में लगी भीषण आग

कोलकाता के बीबीडी बाग स्थित गोदामों में लगी भीषण आग

कोलकाता, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोलकाता के बीबीडी बाग की एक पुरानी इमारत में स्थित गोदामों में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्ट्रैंड रोड स्थित एक इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर स्थित गोदामों में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी। घटनास्थल पर दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। गोदामों में रबर रखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह भीषण आग है और गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है। हमारे अधिकारी इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…