Home देश-दुनिया अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला

अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 08 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। नौकरशाह-उद्यमी से नेता बने अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को देश के नए रेल मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के पूर्व अधिकारी वैष्णव ने 15 वर्ष से अधिक समय तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं। उन्हें खासतौर से बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की रूपरेखा बनाने में उनके योगदान के लिए जाना जाता है जो उन्हें रेल क्षेत्र में भी मदद करेगा। उन्होंने जनरल इलेक्ट्रिक एंड सिमंस जैसी कई बड़ी वैश्विक कंपनियों में भी नेतृत्व भूमिकाएं निभायी हैं।

वैष्णव ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से एम.टेक किया है। उनके पास संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के दो अन्य महत्वपूर्ण विभाग भी रहेंगे।

वैष्णव ने प्रभार संभालते हुए कहा, ‘‘रेल क्षेत्र में पिछले 67 वर्षों में शानदार काम किया गया है। मैं यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के मुताबिक, इसे आगे ले जाने के लिए आया हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

उत्तरी सागर में तेल टैंकर-मालवाहक जहाज की टक्कर के बाद एक व्यक्ति लापता

लंदन, 11 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ब्रिटेन में उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और एक म…