Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़ा
व्यापार - July 12, 2021

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़ा

मुंबई, 12 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे चढ़कर 74.43 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.49 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 74.43 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.64 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 92.18 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,124.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत गिरकर 75.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस

-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…