Home व्यापार एक्जिम बैंक ने कल्पतरु की सेनेगल बिजली परियोजना को 3.526 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया
व्यापार - July 12, 2021

एक्जिम बैंक ने कल्पतरु की सेनेगल बिजली परियोजना को 3.526 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया

मुंबई, 12 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम) ने सोमवार को कहा कि उसने कल्पतरु पावर द्वारा सेनेगल में विकसित की जा रही बिजली पारेषण परियोजना के लिए 3.526 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक खरीदार की साख सुविधा का विस्तार राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (एनईआईए) योजना के तहत किया गया है। इस योजना में विदेशी खरीदार को भारत से परियोजना निर्यात के लिए भुगतान की सुविधा प्राप्त होती है।

बैंक ने सेनेगल गणराज्य के अर्थव्यवस्था, योजना और सहकारिता मंत्रालय के साथ इस संबंध में ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…