लाहिड़ी बारबासोल चैम्पियनशिप में संयुक्त 31वें स्थान पर
निकलसविले, 16 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी चार अंडर 68 के स्कोर के साथ बारबासोल गोल्फ चैम्पियनशिप पीजीए टूर टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर हैं। खराब मौसम के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा और बाद में स्थगित कर दिया जब 30 खिलाड़ियों का पहले दौर का मुकाबला बाकी था। ब्रायन स्टुअर्ड छह अंडर 64 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।
चित्रकूट में तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
चित्रकूट, 27 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में स…