Home देश-दुनिया देश को बदनाम करने की साजिश में शामिल होना कांग्रेस की फितरत: नरोत्तम

देश को बदनाम करने की साजिश में शामिल होना कांग्रेस की फितरत: नरोत्तम

भोपाल, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि देश को बदनाम करने की साजिश में शामिल होना कांग्रेस की फितरत रही है। श्री मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से जब भी देश दुनिया में देश के स्वाभिमान की बात होती है, कांग्रेस उसी समय देश को बदनाम करने का कोई ने कोई विषय उछालकर भ्रम फैलाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सेना की क्षमता से लेकर कोरोना वैक्सीन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करना और अब पेगासस जासूसी की आड़ में देश को बदनाम करना, एक ही काम है। गृह मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में वही सब हो रहा है, जो श्री राहुल गांधी चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि जिन लोगों को पार्टी से जाना है, चले जाएं। उनकी बात का अनुसरण करते हुए मणिपुर कांग्रेस के नेताओं ने शुरूआत कर दी है। धीरे धीरे सभी को समझ आ रहा है कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है। श्री मिश्रा ने मध्यप्रदेश के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को हमेशा मतदाता के रूप में लिया है। उनके लिए कोई काम नहीं किए। गृह मंत्री ने कहा कि श्री शिवभानु सोलंकी और कांतिलाल भूरिया से लेकर आज तक के मामले देख लें, कांग्रेस के अंदर हमेशा आदिवासी नेताओं की उपेक्षा होती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…