Home अंतरराष्ट्रीय कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 19.58 करोड़ हुए

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 19.58 करोड़ हुए

वाशिंगटन, 29 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 19.58 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41.8 लाख हो गई है। वहीं पूरे विश्व में करीब 3.96 अरब लोगों का इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह आंकड़े साझा किए हैं। गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 195,865,047, 4,185,754 और 3,960,681,747 है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 34,668,545 और 611,779 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 31,484,605 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,797,086), फ्रांस (6,116,711), रूस (6,116,249), यूके (5,797,335), तुर्की (5,660,469), अर्जेंटीना (4,891,810), कोलंबिया (4,757,139), स्पेन (4,395,602) हैं। , इटली (4,330,739), ईरान (3,792,014), जर्मनी (3,769,552) और इंडोनेशिया (3,287,727) है। मौतों के मामले में ब्राजील 553,179 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (422,022), मेक्सिको (239,079), पेरू (196,138), रूस (153,620), यूके (129,718), इटली (128,010), कोलंबिया (119,801), फ्रांस (111,923) और अर्जेंटीना (104,822) में 1 लाख से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…