Home Uncategorized न्यूजीलैंड तट के पास जहाज के चालक दल के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित
Uncategorized - August 9, 2021

न्यूजीलैंड तट के पास जहाज के चालक दल के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित

वेलिंगटन, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। न्यूजीलैंड के तोरंगा के तट के समीप कंटेनर जहाज रियो डी ला प्लाटा के चालक दल के 21 सदस्यों में से 11 सदस्य सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि चालक दल के कम से कम 11 सदस्य कोरोना संक्रमित हैं और आगे की जांच के परिणाम से पता चल सकेगा कि चालक दल के कितने और सदस्यों के संक्रमित होने की संभावना है या अब वह संक्रमित नहीं है। सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहाज के अगले पड़ाव नेपियर में जहाज के प्रवेश के लिए चालक दल के सदस्यों से तोरंगा में जांच के लिये सैंपल लिये। विमान में सवार चालक दल के सभी सदस्य स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं, उनमें से किसी को भी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। जुलाई में क्वींसलैंड से जहाज पर सवार हुए एक ऑस्ट्रेलियाई पायलट में कोविड के लक्षण पाए गए थे और फिर जहाज पर सवार होने के नौ दिन बाद उसका कोविड-19 जांच पॉजिटिव पाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई पायलट के कोरोना के डेल्टा वेरियंट से संक्रमित होने की पुष्टी हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…