Home मनोरंजन अभनिव शुक्ला ने ‘बीमारी’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, आधी रात को कहा- हां, मुझे ये डिसॉर्डर है
मनोरंजन - August 9, 2021

अभनिव शुक्ला ने ‘बीमारी’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, आधी रात को कहा- हां, मुझे ये डिसॉर्डर है

मुंबई, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। टीवी ऐक्टर और ‘बिग बॉस 14’ फेम अभनिव शुक्ला इन दिनों ‘खतरों के खलिाड़ी 11’ में नजर आ रहे हैं। रुबीना दिलैक के पति अभनिव शुक्ला ने अपनी मैच्योरिटी से ‘बिग बॉस’ के घर में हर किसी का दिल जीता था। इसी बीच रविवार को आधी रात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। अभनिव ने ट्विटर पर बताया कि वह ‘बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सकि’ हैं। अभनिव ने सार्वजनिक तौर पर इस बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें 20 साल लग गए इस बात को स्वीकार करने में कि वह डिसॉर्डर से पीड़ति हैं।

दरअसल, ट्विटर और इंस्टाग्राम से पहले ‘खतरों के खलिाड़ी 11’ में अभनिव ने इस बात को लेकर खुलसा किया। रविवार के एपिसोड में जहां एक और उन्होंने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया, वहीं आस्था गिल का सफर खत्म हो गया है। एलिमिनेशन वाले टास्क से पहले अभनिव अपनी जोड़ीदार श्वेता तिवारी के साथ एक टास्क कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया कि उन्हें संख्या या अक्षरों को याद रखने में परेशानी होती है। यह एक तरह का डिसॉर्डर है। बहरहाल, एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद अभनिव ने सोशल मीडिया पर अपनी इस बीमारी को लेकर लंबा-चैड़ा बयान जारी किया।

अभनिव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक हूं। अब यह सब लोगों को पता है, इसलिए मैं इस बारे में और बताना चाहूंगा… इसमें किसी की गलती नहीं है, मेरी भी नहीं, अब जो है सो है। मुझे इस बात को स्वीकार करने में 20 साल लग गए।’

अभनिव आगे लिखते हैं, ‘अब मुझे नंबर्स और आंकड़े शर्मिंदा नहीं करते हैं। मेरे अंदर वस्तुओं या स्थान के बीच स्थानिक संबंध को समझने और उन्हें याद रखने की असाधारण क्षमता है। मैं एक अलग तरीके से सक्षम हूं।’

इंस्टग्राम पर अपने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अभनिव लिखते हैं, ‘हां, संख्या, अक्षर, शब्द, ये सब मुझे भ्रम में डालते हैं। मुझे तारीख, नाम, उन तारीखों का किसी नाम से संबंध, ऐसी चीजें याद रखने में दिक्कत होती है। लेकिन मैं किसी स्थान और उससे जुड़ी चीजों को याद रखने में असाधारण हूं। मैं कुछ चीजों में अच्छा हूं, तो कुछ चीजों में बुरा। मैं लगातार इसे सुधारने की कोशिश कर रहा हूं।’

अभनिव शुक्ला के इस पोस्ट पर कई सिलेब्रिटीज ने उनका सपोर्ट किया है और सच को स्वीकार करने के लिए हिम्मत दी है। अदिति देव शर्मा ने जहां इमोजी बनाकर उनका सपोर्ट किया है, वहीं गौतम हेगड़े ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि यह कहां से आ रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि आपने इसे 1ः45 बजे लिखा है। लेकिन आप जो हैं उसे स्वीकार करना बेहतर होने के लिए पहला कदम है। यदि आप मुझसे पूछेंगे तो आपके पास ऐसी बहुत सारी क्षमताएं, गुण, विशेषताएं और अलग हटके चीजें है, जो बाकी हर दूसरी चीज को मात देती है। लव यू, शुक्ला जी!’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…