Home व्यापार पेट्रोल की कीमतें 23 वें दिन भी स्थिर
व्यापार - August 9, 2021

पेट्रोल की कीमतें 23 वें दिन भी स्थिर

नई दिल्ली, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआत में ही तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद सोमवार को देश में पेट्रोल के दाम लगातार 23 वें दिन स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार 24 वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे।
अमेरिका में पिछले सप्ताह बाजार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.81 डॉलर चढ़ कर 68.28 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। इसी तरह ब्रेंट क्रूड भी 0.59 डॉलर घट कर 70.70 डॉलर पर बंद हुआ था। इस सप्ताह के पहले दिन भी डब्ल्यूटीआई क्रूड में 1.82 फीसदी और ब्रेंट क्रूड में भी 1.77 फीसदी गिरावट के संकेत हैं। शुरूआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड जहां 69.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार हो रहा था वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 67.04 डॉलर प्रति बैरल पर था।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेः
शहर का नाम–पेट्रोल (रुपये/लीटर)–(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली—– 101.84—— 89.87
मुंबई——107.83—— 97.45
चेन्नई——102.49——–94.39
कोलकाता—-102.08——-93.02

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…