महिला टेनिस: ओन्स जाबुएर ने बियांका को हराया
मॉन्ट्रियल, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ट्यूनीशिया के ओन्स जाबुएर ने नेशनल बैंक ओपन में मौजूदा चैंपियन और वल्र्ड नंबर 8 कनाडा की बियांका एंड्रीस्कु के खिलाफ 6-7 (5), 6-4, 6-1 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
गुरुवार शाम को खेले गए अन्य मैचों में चेक गणराज्य की नंबर-4 सीड कैरोलिना प्लिस्कोवा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, उन्होंने यूएस की अमांडा अनिसिमोवा को 6-1, 7-6 (10) से हराया।
जबकि उनकी हमवतन, नंबर 7 सीड पेट्रा क्वितोवा को अंतिम- 16 दौर में हार का सामना करना पड़ा।
इटली की कैमिला जियोर्गी पेट्रा को बाहर करने वाली खिलाड़ी थीं। विश्व नंबर-71 ने 2012 के चैंपियन को एक घंटे 36 मिनट में 6-4, 6-4 से हराकर एक बड़ा उलेटफेर किया।
भारतीय संस्कृति और विज्ञान साथ-साथ चल सकते हैं : राजनाथ
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा…