Home खेल पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत
खेल - August 16, 2021

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत

किंगस्टन, 16 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा जेडेन सील्स के बीच 17 रन की अनमोल साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सील्स ने पहले 55 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रन से आउट करके 167 रन से बढत ली। मेजबान टीम के तीन विकेट 16 रन पर गिर गए थे जिसके बाद जर्मेइन ब्लैकवुड ने अर्धशतक जमाकर टीम को छह विकेट पर 111 रन तक पहुंचाया।

मैच बराबरी पर था लेकिन चाय से ठीक पहले जैसन होल्डर आउट हो गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 114 रन हो गया और उसे जीत के लिये अभी भी 54 रन चाहिये थे। आखिरी सत्र में रोच ने जोशुआ डा सिल्वा के साथ 28 रन की साझेदारी की। इसके बाद सील्स के साथ अहम साझेदारी करके मेजबान को जीत तक पहुंचाया। रोच ने 30 रन की नाबाद पारी को अपने 66 टेस्ट के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। पाकिस्तान के लिये शाहीन अफरीदी ने 50 रन देकर चार और हसन अली ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

धुआं-धुआं हुई द‍िल्लीत, एक्यूआई ने छूआ आसमान

नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दीपावली में जलाए गए पटाखों की वजह से दिल्ली…