Home व्यापार बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 149 अंक चढ़ा, निफ्टी में 50 अंक की तेजी
व्यापार - August 24, 2021

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 149 अंक चढ़ा, निफ्टी में 50 अंक की तेजी

नई दिल्ली, 24 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इन्फोसिस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 149 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.72 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,704.51 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 49.15 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,545.60 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 226.47 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,555.79 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 45.95 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 16,496.45 अंक रहा था।

केमप्लास्ट सनमार ने आज शेयर बाजार में एंट्री कर ली। बीएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। बीएसई पर कंपनी का शेयर 525 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ, जबकि इसके आईपीओ के प्राइस बैंड का अपर ऐंड 541 रुपये प्रति शेयर था। इस तरह केमप्लास्ट सनमार के शेयर लगभग 3 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। बीएसई में एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ₹329.95 के भाव पर लिस्ट हुए। एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का इश्यू प्राइस ₹353 रखा गया था। इस हिसाब से एप्ट्स की लिस्टिंग 6.53 फीसदी कमजोरी के साथ हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ₹333 पर लिस्ट हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…