भारतीय राजदूत ने वाशिंगटन में शुरू किया प्रत्यक्ष वाणिज्यिक सेवा केन्द्र
वाशिंगटन, 25 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने राजधानी वाशिंगटन में प्रत्यक्ष वाणिज्यिक सेवा केन्द्र की शुरुआत की, जिससे अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को लाभ होगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इससे पहले यह केंद्र सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं दे रहा था।
संधू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास भारतीयों, भारतीय अमेरिकी समुदाय और अमेरिकी नागरिकों को सभी संभव राजनयिक सहायता मुहैया कराता रहेगा। संधू ने ट्वीट किया, ‘‘ वाशिंगटन में प्रत्यक्ष वाणिज्यिक सेवा केन्द्र वीएफएस ग्लोबल की शुरुआत करके प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।’’
वीएफएस केन्द्र की शुरुआत नवंबर 2020 में हुई थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसमें केवल ऑनलाइन तरीके से काम चल रहा था। प्रत्यक्ष सेवा मंगलवार से शुरू हुई हैं। संधू ने ट्वीट किया,’’ महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारतीय दूतावास और हमारे वाणिज्य दूतावास सभी संभव राजनयिक सहायता देने में अग्रणी रहे।’’
इस कार्यक्रम में समुदायों के नेता मौजूद रहे। इस दौरान संधू ने कहा कि दूतावास और वाणिज्य दूतावास राजनयिक सहायता देते आ रहे हैं, जिनमें पिछले 18 माह से वंदे भारत मिशन के जरिए दी जा रही सहायता शामिल है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…