एक्टर प्रकाश राज ने की दोबारा शादी, बेटे को दिखाने किया फैसला
मुंबई, 25 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के दमदार एक्टर प्रकाश राज इस वक्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने पत्नी पोनी वर्मा संग दोबारा शादी की है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी दोबारा शादी की वजह कोई और नहीं, बल्कि उनका बेटा है। उन्होंने पोस्ट में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों लिया।
24 अगस्त को प्रकाश राज और पोनी वर्मा की शादी को 11 साल पूरे हुए। इस खास मौके पर इस जोड़े ने दोबारा शादी की। उन्होंने खुद पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘हमने आज रात फिर से शादी की, क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था।’ इन तस्वीरों में प्रकाश और पोनी के साथ उनका बेटा भी दिखाई दे रहा है। सभी बेहद खुश हैं। एक्टर अपनी पत्नी को किस करके अपना प्यार भी लुटा रहे हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…