Home खेल खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा यूएस ओपन
खेल - August 25, 2021

खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा यूएस ओपन

न्यूयॉर्क, 25 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) यूएस ओपन के दौरान खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया कराएगा।

यूएसटीए ने कहा कि वह ‘सुनिश्चित करना चाहता है कि मानसिक स्वास्थ्य सहित खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर व्यापक और समग्र दृष्टिकोण रखा जाए।’

यूएसटीए के उपाध्यक्ष डा. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य सेवा को भी बिना किसी लाग लपेट के उसी तरह से उपलब्ध कराना है जैसे कि टखने में मोच के लिये स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जाती है। ‘‘

मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने मई में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया था जिसके बाद खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर लोगों का ध्यान गया। इसके बाद टेनिस में अन्य खिलाड़ियों और अन्य खेलों ने भी इस पर चर्चा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…