Home हरियाणा-न्यूज़ मुख्यमंत्री द्वारा करनाल जिले को 20 करोड़ रूपये की सौगात देने पर जताया आभार

मुख्यमंत्री द्वारा करनाल जिले को 20 करोड़ रूपये की सौगात देने पर जताया आभार

करनाल, 30 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल जिला में गत दिनों करीब 20 करोड़ रूपये की सौगात दी गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। सांसद ने जारी ब्यान में कहा कि मुख्यमंत्री ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव सरफाबाद माजरा में पशु शवदाह गृह का शिलान्यास किया, जिस पर 42 लाख 20 हजार रूपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र के गांव श्रवण माजरा में गोबरधन परियोजना के तहत प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह गोबर गैस संयंत्र प्रोजेक्ट 90 लाख 61 हजार रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इस प्लांट के बनने से जहां गोबर का निष्पादन ठीक प्रकार से होगा, वहीं 400 घन मीटर गैस का उत्पादन भी होगा, जिससे गांव सरवन माजरा के लगभग 100 घरों को यह गैस उपलब्ध होगी। यह कार्य 28 फरवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी करीब 4 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात दी है। इनमें हरियाणा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी में 4 मंजिला भवन में कमरों के निर्माण कार्य तथा गांव सुल्तानपुर में सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी में सम्पूर्ण हरियाणा से अधिकारी, कर्मचारी व पंचायती राज संस्थाओं से चुने हुए प्रतिनिधि प्रशिक्षण के लिए आते है। इनके ठहरने के लिए इस हॉस्टल का निर्माण किया गया है। इस हॉस्टल में ठहरने के लिए 47 कमरे है, यह सभी कमरे वातानुकूलित है व नवीनत्तम सुविधाओं जैसे लिफ्ट आदि की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि नीलोखेड़ी खंड के गांव सुल्तानपुर में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषणा की गई थी। यह केन्द्र 92 लाख 44 हजार रूपये की लागत से एक एकड़ भूमि पर बनकर तैयार हुआ है। इसमें 250 लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा हाल बनाया गया है। इसके अलावा एक रसोई, 2 कमरे, 1 बड़ा बरामदा, 1 लाईबे्ररी, 1 स्टोर तथा महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करवाया गया है। सामुदायिक केन्द्र की चारदीवारी पार्किंग व सीढियां इत्यादि का भी निर्माण करवाया गया है। इन सभी विकास कार्यो के लिए सांसद ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप

बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…