दिल्ली पुलिस ने पाँच पिस्तौल के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 03 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पाँच पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद किए हैं।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख़्स को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान राम किशन सिंह उर्फ मास्टर के रूप में हुई है। वह बिहार के भोजपुर का रहने वाल है। उसके पास से पाँच पिस्तौल और 200 कारतूस जब्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह पहले भी बिहार, दिल्ली एनसीआर में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने के साथ ही ओडिशा और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने में शामिल रहा है।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…