उत्तर मैसेडोनिया में अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत
स्कोप्जे, 09 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूरोपीय देश उत्तर मैसेडोनिया में कोविड-19 के एक अस्थायी अस्पताल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। पुलिस और जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आग बुधवार देर रात पश्चिमी शहर टेटोवो में लगी, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद यह अस्पताल खोला गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को राजधानी स्कोप्जे के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
प्रधानमंत्री जोरन जेव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर एक विस्फोट के बाद आग लगी।
देश की 30 प्रतिशत से कम आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है। अगस्त अंत में यहां संक्रमण के नए मामले और उससे मौत के मामले काफी बढ़ गए थे।
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…