प्रियंका चोपड़ा के शो ‘द ऐक्टिविस्ट’ पर हुआ बवाल तो ऐक्ट्रेस ने मांगी माफी, शेयर किया यह पोस्ट
मुंबई, 17 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही सीरीज ‘द ऐक्टिविस्ट’ का हिस्सा बनीं, जिस पर खूब बवाल मचा हुआ है। अब मामला बढ़ता देख प्रियंका ने माफी मांग ली है। उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने पर सॉरी कहा है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें प्रियंका ने लिखा है, ‘पिछले कुछ हफ्तों में आपकी आवाज की पावर देखकर मैं हैरान रह गई हूं। ऐक्टिविजम को उसके कारण और प्रभावों से ताकत मिलती है। और जब लोग किसी चीज के बारे में आवाज उठाने के लिए एक साथ आते हैं, तो हमेशा एक प्रभाव होता है। आप सबकी आवाज सुन ली गई।’
प्रियंका ने आगे लिखा है, ‘शो ने इसे गलत तरीके से लिया। मेरे इस शो का हिस्सा बनने से आप सबको जो दुख और निराशा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। हमारा इरादा कार्यकर्ताओं के विचारों और उनके द्वारा किए गए उन कामों के पीछे की मेहनत को सामने लाना था, जिन्हें वो सपॉर्ट करते हैं। मैं यह जानकर खुशी है कि इस नए फॉर्मैट में उनकी कहानियों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। मैं ऐसे लोगों के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं जो जमीन से जुड़ी हुई चीजों को समझते हैं और जानते हैं कि कब रुकना है और कब री-इवैलुएट करना है।’
बता दें कि ‘द ऐक्टिविस्ट’ एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस शो का मकसद अलग-अलग ऐक्टिविस्टों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द ऐक्टिविस्ट’ को एक डॉक्युमेंट्री की तरह शूट किया जाएगा। इसमें 6 कंटेस्टेंट्स दो टीमें बनाकर अपने-अपने चैरिटेबल वर्क के लिए लड़ेंगे। इस सीरीज को प्रियंका चोपड़ा के अलावा जूलियन मूर और अशर होस्ट करेंगे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…