डीजे पर हुये झगड़े को लेकर हत्या प्रयास के आरोपी को भेजा जेल
सोनीपत, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपी भविष्य उर्फ भूंडा पुत्र प्रवेश कुमार निवासी चिरसमी जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
रोहित पुत्र अमरजीत निवासी चिरसमी ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही रवि उर्फ टाइगर, नवीन उर्फ मीना, भविष्य उर्फ भूंडा व सागर उर्फ डालडा ने मुझे जान से मारने की नियत से घायल किया है।
थाना गन्नौर पुलिस ने उक्त आरोपी भविष्य उर्फ भूंडा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि डीजे पर हुये झगड़े को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…