चोरी की बाईक व चाकू सहित आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, न्यायालय ने भेजा रिमाण्ड पर
सोनीपत, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने चोरी की बाईक व चाकू सहित आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र रणधीर निवासी जटवाड़ा शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
वाहन चोरी निरोधक स्टाफ पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक चोरी की स्पलैन्डर मोटरसाईकिल को लेकर इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त एक युवक को मोटरसाईकिल पर आता देख रूकने का इशारा किया। जिसके रूकने पर मोटरसाईकिल के कागजात दिखाने को कहा तो वह इसका कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान धर्मेन्द्र पुत्र रणधीर निवासी जटवाड़ा शहर सोनीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक बटनदार चाकू मिला।
गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि इस मोटरसाईकिल को सितम्बर 2020 में सरकारी हस्पताल सोनीपत से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
येलो कलर में आईफोन 14 प्लस दिख रहा शानदार
नई दिल्ली, 26 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लाखों लोगों के लिए पीले रंग का बहुत प्रतीका…