Home देश-दुनिया भारत पहुंचे श्रीलंका के विदेश मंत्री, कई अहम मुद्दों पर हुई बात

भारत पहुंचे श्रीलंका के विदेश मंत्री, कई अहम मुद्दों पर हुई बात

नई दिल्ली, 07 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर भारत से सहायता की उम्मीद को लेकर आये वहां के विदेश मंत्री जी एल पेरीज ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया। श्री पेरीज रविवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर यहां पहुंचे। डॉ. जयशंकर के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक में दोनों पक्षों ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को बल देने के उपायों के साथ मछुआरों के मुद्दे पर भी बात की। श्रीलंका के विदेश मंत्री का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी कार्यक्रम है। यात्रा के अंतिम चरण में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने की संभावना है। डॉ. जयशंकर ने ट्वीटर पर कहा कि दोनों पक्षों ने श्रीलंका की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त कदमों पर ध्यान केंद्रित किया और श्रीलंका में पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा, “श्रीलंकाई विदेश मंत्री के साथ बातचीत फलदायक रही। आर्थिक और निवेश के विभिन्न पहलुओं पर बात की गई जिससे श्रीलंका को इस वक्त मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही श्रीलंका की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त कदमों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।” क ट्वीट में कहा गया, ‘इस दौरान मछुआरों के मुद्दे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि द्विपक्षीय स्तर पर अगली बैठक जल्द ही होनी चाहिए। बैठक में श्रीलंका के आर्थिक सुधार के लिए पर्यटन को अधिक महत्व दिये जाने की बात को स्वीकार किया गया। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए जनता के बीच संपर्क के महत्व पर भी गौर फरमाया गया।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दोनों देश अपनी स्वतंत्रता और राजनयिक संबंधों के 75वीं सालगिरह को बेहतर तरीके से चिह्नित करेंगे। गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका को 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता बाहरी ऋण चुकाने के लिए प्रदान की है और एशियाई क्लीरिंग यूनियन को 51.52 करोड़ अमेरिकी डॉलर चुकता करने की मीयाद दो माह बढ़ायी है। विदेशी मुद्रा के संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश को इसके अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर का ऋण भारत से तेल खरीदने के लिए दिया गया है। श्रीलंका अपने देश के विदेशी मुद्रा संकट से उबरने के लिए भारत से एक अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की मांग की है और श्री पेरीज का भारत दौरा इसी पृष्ठभूमि पर आधारित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…