Home मनोरंजन उर्फी जावेद ने पहनी तार से बनी ड्रेस, वायरल हुआ
मनोरंजन - June 24, 2022

उर्फी जावेद ने पहनी तार से बनी ड्रेस, वायरल हुआ

मुंबई, 23 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अपनी ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद का लेटस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी तार से बनी हुई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

एक तरफ फैंस जहां उर्फी के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी ड्रेसिंग सेन्स की तारीफ़ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उर्फी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। गौरतलब है किउर्फी जावेद टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है और अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…