Home अंतरराष्ट्रीय उत्तर कोरिया ने की अमेरिका विरोधी रैली

उत्तर कोरिया ने की अमेरिका विरोधी रैली

प्योंगयांग, 26 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में बड़े पैमाने पर आयोजित अमेरिका विरोधी रैली में उसे उकसाने पर अमेरिका को बेरहमी से खत्म करने की कसम खाई है। मीडिया रिपोर्टों ने रविवार को कहा कि यह टिप्पणियां 1950-53 के कोरियाई युद्ध के चिह्नित करने के लिए राजधानी में विक्टोरियस फादरलैंड लिबरेशन वॉर म्यूजियम के प्लाजा में आयोजित सामूहिक रैली के दौरान भाषणों में लोगों द्वारा की गई थी। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पांच साल में पहली बार युद्ध की बरसी मनाने के लिए गुरुवार से अमेरिका विरोधी रैलियां की हैं। प्योंगयांग ने 2018 में अमेरिका के साथ संबंधों में गिरावट के बीच ऐसी रैलियों को बंद कर दिया और कोविड-19 महामारी के बीच उन्हें फिर से शुरू नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…