Home देश-दुनिया गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, 5,038 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, 5,038 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

पणजी, 10 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गोवा में बुधवार को 186 पंचायत निकायों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 5,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 1,464 वार्ड में कम से कम 5,038 उम्मीदवार मैदान में हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 64 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से 41 उत्तरी गोवा से और 23 दक्षिण गोवा से हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायत हैं, जहां 2,667 उम्मीदवार और दक्षिण गोवा जिले में 89 पंचायत हैं जिसमें 2,371 उम्मीदवार मैदान में हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में क्रमश: 3,85,867 और 4,11,153 मतदाता हैं। प्रशासन ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की है और मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी शराबबंदी लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…