Home व्यापार टाटा पावर ने शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व का अनुपालन किया
व्यापार - August 12, 2022

टाटा पावर ने शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व का अनुपालन किया

नई दिल्ली, 11 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने नवीकरणीय स्त्रोतों के जरिये 220 करोड़ यूनिट की हरित ऊर्जा प्राप्त करने का दावा किया है।

टाटा पावर ने इसी के साथ दावा किया कि वह लगातार दूसरे वर्ष शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व (आरपीओ) का अनुपालन करने वाली बिजली वितरण कंपनी गई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, ‘हमने सौर, पवन, पनबिजली और अपशिष्ट से जैसे अक्षय स्रोतों से 220 करोड़ यूनिट की हरित ऊर्जा प्राप्त की है। साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 के आरपीओ के अनुपालन को पूरा किया है।’

कंपनी ने दावा किया कि यह उसके परिचालन क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेची गई कुल इकाइयों का लगभग 25 प्रतिशत है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…